prime minister of india sri narendra modi

सुनील

Updated on:

prime minister of india sri narendra modi

महामहिम प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2019 को भारत के प्रधानमंत्री जी के रूप में शपथ लेकर उनके दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की। आदरणीय मोदी जी अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक एक लम्बे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में रहे थे और गुजरात को तरक्की के नए मुकाम पर पहुचाया। Prime Minister of India Sri Narendra Modi

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वाश Sri Narendra Modi

भारत देश बहुत लम्बे समय से लालफीताशाही और लचर सरकारी कार्यप्रणाली से गुजर था और इसी समय में जहाँ दुसरे देश विकसित हो चुके थे और भारत विकाश की दौड़ में भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी में ऊपर से नीचे तक डूबा हुआ था. ऐसे समय में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वाश’ के आदर्श वाक्य को चरितार्थ करते हए आदरणीय मोदी जी ने शासन व्यवस्था में एक आमूलचूल परिवर्तन का कठोर और गंभीर विषय उठाया जो भारत के इतिहास में अमित हो गया.

भ्रष्टाचार-मुक्त शासन Sri Narendra Modi

समावेशी, विकासोन्मुख और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन का नेतृत्व न सिर्फ केन्द्रीय स्तर बल्कि राज्य से लेकर तहसील, ब्लाक स्तर तक पहुचा दिया. अंत्योदय के उद्देश्य को लक्ष्य बनाकार समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं और पहल का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जो की भारत जैसे देश में अकल्पनीय था. पिछले साठ सालों में भारत में हर स्तर पर  जितना भ्रष्ट्राचार हुआ है की उसे पैसे से हमारा देश अमेरिका, रूस और कई अन्य विकसित  देशों से से ज्यादा विकसित हो सकता था और देश का कोई भी व्यक्ति कभी भूखे पेट नहीं सोता.

चंद्रयान तीन की सफलता Sri Narendra Modi

विश्व स्तर पर भारत को जो ख्याति मिल रह है वह भारत में कभी सोचा भी नहीं जा सकता था. आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में भारत नित नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर रहा है. वर्तमान में चंद्रयान तीन की सफलता ने पूरे विश्व में भारत की विज्ञान की मिसाल कायम कर दी है और हर बड़ा देश भारत के साथ मिलकर कार्य करना चाहता है.

आयुष्मान भारत Sri Narendra Modi

आयुष्मान भारत जो दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है जिसमे 50 करोड़ से अधिक भारतीयों को फायदा मिल रहा है. इस मिशन के तहत गरीब और नव-मध्यम वर्ग को उच्च गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा मिलना एक बहुत बड़ा कीर्तिमान है। दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित स्वास्थ्य पत्रिकाओं में से एक लांसेट ने आयुष्मान भारत की सराहना करते हुए कहा है कि यह योजना भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े असंतोष को दूर कर रही है.

प्रधानमंत्री जन धन Sri Narendra Modi

प्रधानमंत्री जन धन जोजना जो कि दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम बेंकिंग कार्यक्रम है इसमें अब तक 35 करोड़ से अधिक जन धन खाते खोले जा चुके हैं और लक्ष्य रखा है की देश के हर व्यक्ति का अपना बैंक खता हो। जिन गरीबों केकभी बैंक का रास्ता भी नही देखा था अब वे न सिर्फ बैंक में खाता में लेनदेन करते हैं बल्कि डिजिटल इंडिया मिशन के तहत ऑनलाइन खरीद भी कर रहे हैं. यह सब आदरणीय श्री मोदीजी SRI Narendra Modi जी के व्यक्तिगत संकल्प से ही संभव हो पाया है और उनके नेतृत्व में बैंक कर्मचारियों, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारी और समाज सेवी लोगों की भी अथक प्रयास है.

ऑनलाइन लेनदेन Sri Narendra Modi

छोटी से चाय, पंचर, परचून, गुमठी से लेकर बड़े से बड़े वित्तीय लेनदेन ऑनलाइन माध्यम से हो रहे हैं जो की पूरी दुनिया में मिसाल है. दुनिया के किसी भी देश में इस बड़े स्तर पर ऑनलाइन लेनदेन बिना कोई अतिरिक्त शुल्क के संभव ही नहीं है. हर देश में लेनदेन पर बहुत शुल्क लगता है. किन्तु भारत में कितने भी पैसे एक रुपए से कई हजार दिन में कितनी भी बार भेजने पर कोई शुल्क नहीं लगता है.

भारत देश में आम व्यक्ति बिचौलियों से परेशान था और अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा इन बिचौलियों द्वारा लूट लिया जाता था जिसे JAM ट्रिनिटी (जन धन- आधार- मोबाइल)ने ख़त्म कर दिया. हर लेनदेन में, हर कार्य में पारदर्शिता आई है और कार्य त्वरित गति से हो रहे हैं. श्री मोदीजी SRI Narendra Modi ने संकल्प किया था की भरष्टाचार को जड़ से मिटाना है और लोगों को उनका पूरा हक़ मिलना है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना Sri Narendra Modi

भारत में 7 करोड़ से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गेस कनेक्शन दिए गए जिससे न सिर्फ घर की महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली है बल्कि करोड़ों पेड़ कटने से भी बच रहे हैं. श्री मोदीजी SRI Narendra Modi के नेतृत्व में घर की महिलाओं के बहुत ही सुविधा मिली है. पहले गैस सिलेंडर लाइन में लगकर मिलते थे आज फोन परआर्डर करने पर घर घर पहुँच सेवा है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना Sri Narendra Modi

देश के हर कोने में बिजली Sri Narendra Modi

18,000 गाँव गावों में बिजली पहुची जो की आजादी के बाद से 70 वर्षों भी बिजली से अनजान थे. देश के हर कोने , चाहे समुद्र किनारे हों या सुदूर बॉर्डर, या हिमालय के ऊँचे पहाड़ी क्षेत्र हो.

देश में कोई भी बेघर न रहे इसी लक्ष्य कोलेकर 2014 से 2019 के बीच 1.25 करोड़ से अधिक घर बनाए गए है और पात्र लोगों को दिलवाए गए है. पहले सब भ्रष्टाचार के काल में समां जाते थे. .

भ्रष्टाचार मुक्त भारत Sri Narendra Modi

भारत देश में एक समय ऐसा भी था जब घर, खेत, खलियानों में से कुएं भी चोरी हो जाया करते थे. अर्थात कागजों में गरीबों के कुए बन जाते थे अब एक रुपए का भ्रष्टाचार करने के बारे में सोचना भी में एक अपराध है और लोग इमानदारी से कार्य कर रहे हैं. कार्य तो पहले भी इमानदारी से करते थे किन्तु लाल फीताशाही के कारण भ्रष्टाचार चरम पर था किन्तु डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत लोगों के खाते में पैसे ट्रान्सफर हो रहे हैं.

प्रधानमंत्री जी की फोटो

केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति और महामहिम प्रधानमंत्री जी का फोटो बिना अनुमति के छापना दंडनीय अपराध है। भले ही यह नियम व्यावयासिक उद्दयेश के लिए बनाया गह हो किन्तु इसका पालन करना हर निवासी का कर्तव्य है. निम्न लिंक दिए गए हैं जहाँ से आप महामहिम राष्ट्रपति जी के फोटो और सोशल प्रोफाइल को देख और सब्सक्राइब कर सकते हैं.

PMO India (@PMOIndia) · Twitterhttps://twitter.com/PMOIndia

https://www.facebook.com/PMOIndia/videos/

https://www.instagram.com/narendramodi.pmoindia

हमारे महत्वपूर्ण लेख पर जाये : https://hindime.site/president-of-india/

हमारी अन्य वेबसाइट पर भी जाए : https://navarambh.in

हमारी अन्य वेबसाइट पर भी जाए : https://navarambh.in

1 thought on “prime minister of india sri narendra modi”

Leave a Comment